IAPT के द्वारा आयोजित परीक्षा nsejs राजस्थान मे विवादो से घिर गयी हैं। शुरू मे जारी किए नोटिफ़िकेशन
मे इस परीक्षा को KVs मे करवाने को कहा गया था। किन्तु अंत समय
पे परीक्षा केंद्र परिवर्तित कर दिये गए। नए परीक्षा केंद्र विभिन कोचिंग संस्थान के
द्वारा आयोजित स्कूल्स को बना गया। ये ही नहीं इन परीक्षा केन्द्रो को उन कोचिंग संस्थान
मे पढ़ने वाले बच्चो को केंद्र बनाया गया। परीक्षा केन्द्रो पे इन कोचिंग संस्थानो के
officials ही परीक्षा को संचालित कर रहे थे।
कुछ मुख्य बिन्दु
इस प्रकार हैं।
1 एलेन के students को कोटा मे DDPS स्कूल सेंटर दिया गया।
DDPS school ALLEN कोचिंग का है।
2 Resonance के students को कोटा मे DDGS स्कूल सेंटर दिया गया। DDGS school Resonance कोचिंग का है।
यही हालत उदयपुर मे रही जहा resonance की कोचिंग जिस स्कूल मे
चलती है उसी को सेंटर दिया गया।
3 इन परीक्षा
केन्द्रो पे बच्चो के मोबाइल नंबर भी लिए गए। जो की IAPT की दिशा निर्देशों मे नहीं आता
हैं।
IAPT क्यों नहीं इतने कम बच्चो के लिए तदस्थ परीक्षा केंद्र आयोजित कर पाया।
IAPT इस तरह परीक्षा को आयोजित करेगी तो इस परीक्षा की credibility पे ये बहुत बड़ा question mark
होगा
No comments:
Post a Comment